दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। पीरबाबा कॉलोनी को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का विधायक प्रदीप बत्रा ने निरीक्षण किया। वहीं पुल के रास्ते को स्टेशन से जोड़ने के लिए रेल विभाग से पत्राचार किए जाने की बात विधायक ने कही।
रुड़की में विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर पीरबाबा कॉलोनी से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले पैदल पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया। पुल लगभग बनकर तैयार है बस अब एप्रोच रोड जोड़े जाने हैं जिसको लेकर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। उन्होंने देखा कि पुल के रास्ते को स्टेशन तक पहुंचाने की क्या व्यवस्था बनाई जाए। वहीं मौके पर पहुंचे भागीरथ कुंज,पुष्पांजलि विहार एवं अन्य कॉलोनी के लोगों ने पुल को उनकी कॉलोनी से जोड़ने पर अपना विरोध जताया। वहीं विधायक ने बताया कि पुल को स्टेशन तक जोड़ने के लिए रेलवे कॉलोनी के रास्ते का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके लिए रेल विभाग से पत्राचार किया गया है जल्द ही पुल को स्टेशन से जोड़ दिया जाएगा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies