दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। रामनगर कचहरी में रूड़की एडवोकेटस एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज प्रशान्त जोशी रहे, इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त विजेन्द्र वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश त्यागी एडवोकेट, उपाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा एडवोकेट, सचिव पंकज कुमार राठी एडवोकेट, सहसचिव अमित कुमार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अल्का शर्मा, पुस्तकाल्याध्यक्ष किशोर कुमार सैनी, ऑडिटर रितेश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई,मुख्य अतिथि जिला जज प्रशान्त जोशी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि बार और बेंच एक रथ के दो पहिए हैं, हम सबके के लिए वादकारी का हित सर्वोपरि है, रूड़की बार का वृहद इतिहास है तथा यहां के सम्मानित अधिवक्ता काम करने में विश्वास रखते हैं,
उन्होंने कहा कि मेरे लिए गर्व एवं ख़ुशी की बात है कि मैं इस शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बना, उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि जब भी उन्हें उनकी आवश्यकता होगी वह उनके साथ रहेंगे, विधायक प्रदीप बत्रा ने अधिवक्ताओं के चैम्बर बनवाने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर बार काउंसिल उत्तराखण्ड के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अमरपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुखपाल सिंह ,
मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष लिल्लू सिंह, निवर्तमान सचिव राजीव सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष राव मुनफैत अली, राजेन्द्र प्रसाद, नरेश त्यागी, अपर जिला जज रमेश सिंह, अम्बिका पंत, भारत भूषण पाण्डे, अंजूश्री जुयाल, रितिका सेमवाल, बुशरा कमाल, त्रिचा रावत, सुधीर शर्मा, कल्याण सिंह, विपुल वालिया, अनित कुमार, बलवीर सिंह, प्रवीण तोमर, राव राशिद, राव नावेद, सीमा चौधरी, सुशीला गुप्ता, ममता त्यागी, शीतल कालरा,
सत्तो बर्मन, हिमानी बोहरा, सत्यवती वर्मा,महबूब हसन, अतुल शर्मा, जहाँगीर आलम, नरेन्द्र चौहान,मांगेराम, अमरेश त्यागी, सोमपाल सैनी, अवशेष त्यागी, जयदेव शर्मा, पुष्पेंद्र रोड, आयुष त्यागी समेत सभी न्यायायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies