दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लक्ष्मी नारायण घाट पर गंगा पूजन कर आरती में भाग लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के झूठ को जनता तक पहुंचाने के लिए उन्होंने बीस दिन का अभियान शुरू किया है जिसकी शुरुआत यहां से की गई है इस अभियान के अंतर्गत वह राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में जायेंगे।
बुधवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट पहुंचे जहां आचार्य रमेश सेमवाल ने मंत्रोच्चारण कर उन्हें गंगा पूजन करवाया। इसके बाद उन्होंने मां गंगा की आरती की। आरती के बाद मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आरती को शुरू करने का यह अच्छा प्रयास शुरू किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में इस क्षेत्र को वाटर स्पोर्ट एरिया के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास किए गए थे वहीं यहां गंगा प्रतिमा स्थापित करवाने में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रणविजय सैनी द्वारा काफी प्रयास किए गए थे। उन्होंने कहा रुड़की का देवभूमि का प्रवेश द्वार है रुड़की और यहां इस प्रकार के आयोजन होना अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि मां गंगा से अमन शांति और सद्भाव की प्रार्थना उन्होंने की है। वहीं रावत ने कहा सोलानी पुल अब तक नहीं बन रहा इसके लिए भी सरकार को सोचना चाहिए।
वहीं इकबालपुर चीनी मिल के माध्यम से किसानों के सौ करोड़ रुपए सरकार हड़प करना चाहती है। वहीं उन्होंने कहा कि रुड़की में निगम से विधायक की गद्दी तक पहुंचे लोग आज निगम की जमीनों को हड़प कर बड़े बड़े कॉम्प्लेक्स बना रहे हैं इन पर कारवाई होनी चाहिए। वहीं वक्फ बिल में संशोधन पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों के लिए वह यह सब कर रहे हैं वहीं लोग इससे खुश नहीं है उन्होंने कहा कि सरकार
वक्फ के उद्देश्य को खत्म करना चाहती है। विपक्ष के सुझाव को मान नहीं रहे है राहुल गांधी ने चर्चा की बात कही उसको सत्ता रूढ़ दल मान नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ की आड़ में पुराने पार्टों के एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहती है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह,पूर्व मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता,श्री गोपाल नारसन,पंकज सैनी, प्रणय प्रताप,जितेंद्र सैनी, मुनेश त्यागी, उदय सिंह राणा, रितु कंडियाल, आदेश सैनी, संजय सैनी, बाबूराम सैनी, वीरेंद्र सिंह,दीपक वर्मा,फूल सिंह आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies