दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। रुड़की में आज सीओ ट्रैफिक राकेश रावत के नेतृत्व में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान ई रिक्शा चालकों के दर्जन भर से अधिक चालान काटे गए। शहर में बढ़ रहे जाम को लेकर रुड़की ट्रैफिक पुलिस के सीईओ राकेश रावत ने गंग नहर कोतवाली के गणेशपुर पुल एवं रुड़की कोतवाली क्षेत्र के रुड़की टॉकीज क्षेत्र में ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाते हुए उनके चालकों के लाइसेंस, आरसी, परमिट नंबर चेक किए गए। इस दौरान सीओ ट्रैफिक राकेश रावत ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे ई रिक्शा की तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रहे हैं। जिस कारण यातयात बाधित होता है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए आज अभियान चलाया गया है। जिसमें सभी ई रिक्शा चालकों के कागजात की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जी ई रिक्शा चालक के पास कागजात पूरे नहीं नहीं थे उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies