News

03-04-2025 08:46:39

गंग नहर पुलिस ने अलग अलग मामलों में छह आरोपियों की गिरफ्तारी की...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। कोतवाली गंग नहर पुलिस ने अलग अलग मामलों में छह आरोपियों की गिरफ्तारी की है। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई शुरू कर दी है। 

गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बीती दो अप्रैल की रात अपर उपनिरीक्षक धनपाल सिंह और कांस्टेबल रणवीर सिंह व राहुल कुमार द्वारा गश्त के दौरान आपस में झगड़ा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ शान्ति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार किये आरोपियों में इकबाल पुत्र मोहम्मद हसन निवासी इकबालपुर,मुकम्मिल पुत्र मोहम्मद इकबाल,सरफराज पुत्र मोहम्मद फैयाज,इसरार पुत्र गयूर और उस्मान पुत्र गुयूर हसन निवासी कमेलपुर कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं। 



सट्टे की खाई बाड़ी करते एक को दबोचा



प्रभारी निरीक्षक गंगनहर अमरजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ळथाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमें बनाकर अवैध शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया। परिणाम स्वरुप मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाई बाडी करते अभियुक्त शाबाज पुत्र जलालुद्दीन निवासी इस्लामनगर गली नंबर 17 कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को सट्टे की खाई बाडी करते हुए सोनाली पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पैन, डायरी व नकद 2370 रुपए बरामद हुए। पुलिस टीम में कांस्टेबल रणवीर सिंह और राहुल कुमार शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies