दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। शिवदाशपुर उर्फ तेलीवाला गांव में प्रधान के पिता के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट करने समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीर आलम निवासी शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला ने पुलिस को तहरीर देकर बाताया कि मंगलवार को वह गांव में अपने घर पर था । सुबह करीब 11 बजे गांव का नवाब उसे घर से बुलाकर शहीद के घर पर ले गया ।वहां पर पहले से मौजूद आजाद, अरसद ,उस्मान, समीम,आजम और जोनी ने उस पर धारदार हथियार और लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिसमें वह गम्भीर घायल हो गया। किसी तरह वहां पर मौजूद गांव के कुर्बान, अनीस,गुलजार और अनीश ने उसे उनसे बचाया। और आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मीर आलम की तहरीर पर नवाब,आजाद,अरशद,उस्मान,समीम, आजम और जोनी के खिलाफ गालीगलौज, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies