समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील
दैनिक रुड़की (रियाज कुरैशी)::
मंगलौर। शेख़ बिरादरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तस्लीम अहमद को बिरादरी का सदर (अध्यक्ष) चुना गया और पगड़ी व फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान समाज में फैली बुराइयों, कुरीतियों और नशाखोरी को दूर करने के साथ ही अपने बच्चो को शिक्षित करने की अपील की गई।
कस्बे के मौहल्ला किला में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए शेख़ मसूदी महासभा के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सोनू साबरी ने कहा कि जब तक हमारा समाज संगठित नहीं होगा तब तक हम अपनी खोई हुई पहचान को वापस नहीं ला सकते। उन्होंने समाज के लोगों से आपसी मतभेद भुलाकर एक प्लेटफार्म पर आने की अपील की। यूपी के जनपद सहारनपुर के कस्बा बेहट से आए शेख़ समाज सेवा समिति के अध्यक्ष शेख़ शमीम अहमद ने समाज से नशाखोरी को दूर करने की अपील की। समिति के महासचिव शेख़ गुलफाम अहमद ने कहा कि हमे अपने बच्चो को हायर व मॉडर्न एजुकेशन दिलाने का काम करना चाहिए, ताकि हमारे बच्चे भी मुल्क व समाज की सेवा कर सके। इस दौरान कस्बे के मौहल्ला किला निवासी शेख़ मौहम्मद तस्लीम उर्फ भोला को शेख़ बिरादरी का सदर (अध्यक्ष) और शेख़ मुजम्मिल को महासचिव तथा मौहम्मद जावेद को कोषाध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों के गले में फूलमालाएं डाल जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शेख़ परवेज़ आलम पत्रकार तथा अध्यक्षता शेख़ गुलफाम अहमद ने की। कार्यक्रम में शेख़ लाली, शेख़ जावेद, मेहरबान, मास्टर अलीशेर, सलीम, मंगता, शकील, रहमान, आजाद, अशरफ, बिलाल, असलम, सलीम, शहजाद, इनाम, सगीर, शाहनवाज, समीर साबरी, नईम, शादाब, शेख़ अजीम उर्फ गुड्डू, तंजीम, शोएब, सुहेल, नवाब, शेर अली, शेख इस्लाम, शमशाद, राजा
, शेख नदीम, तौफीक शेख़, गुल्लू, शाहरुख, पोली, तहसीन, कलीम, साजिद अहमद, अनीस, साजिद, तनवीर, निज़ाम, सोनू, सैफ शेख़, समद, शादान, रिहान, अरमान, अल्तमश, अशरफ, लियाकत, अब्दुल्ला शेख़, आयान, निजामुद्दीन आदि काफी संख्या में शेख़ बिरादरी के लोग मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies