दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। आज लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति मंगलौर की प्रबंध कमेटी की बैठक समिति कार्यालय में अध्यक्ष नीशू राठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में समिति के आय-व्यय का अनुमोदन, चीनी मिलों से समिति का विकास अंशदान प्राप्त कराये जाने, समिति की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कराये जाने, पीसीयू, भारतीय बीज सहकारी समिति, राष्ट्रीय सहकारी निर्यात समिति, राष्ट्रीय सहकारी आर्गेनिक्स की सदस्यता ग्रहण किये जाने, क्षेत्र के गन्ना किसानों के प्रयोजनार्थ स्प्रे ड्रोन क्रय किये जाने,
अतिवृष्टि से नष्ट हुए एवं आंशिक रूप ख़राब हुए गन्ने का सर्वे करवाने पर विचार किया गया। सभी प्रस्ताव उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किए, बैठक में उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संचालक पवन सैनी, अनुराग राठी, अंगूरी देवी,सुनील कुमार, बीरबाला,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार, सचिव प्रभारी अनंत सिंह मौजूद रहे, समिति की अध्यक्ष नीशू राठी ने कहा कि समिति की पूरी प्रबंध कमेटी क्षेत्र के गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी तथा किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करेगी, किसान हित सर्वोपरि रहेगा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सम्मानित गन्ना किसानों ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वह एवं पूरी प्रबंध कमेटी उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी, नीशू राठी ने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं सचिव को गन्ना किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने एवं समिति क्षेत्र के प्रत्येक गांव में चौपाल लगाकर गोष्ठीयां आयोजित करने के निर्देश दिए।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies