दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर । एक युवक को करीब 50 हजार की कीमत की 203 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया हैं पकड़े गए युवक और सप्लायर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया हैं और सप्लायर की तलाश की शुरू कर दी हैं।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि धनौरी चौकी प्रभारी टीम के साथ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्दनेजर चेकिंग कर रहे थे।इस बीच आसफनगर से आगे जाने वाले डालुवाला रोड पर कब्रिस्तान के पास एक युवक आता हुआ दिखाई दिया।जो पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगा।जिसको पिछा कर गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने अपना नाम मांगेराम पुत्र तेलूराम निवासी रिठौरग्रान्ट थाना सिडकुल बताया।उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 203 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 50 हजार है। उसने बताया कि उसे यह चरस गांव के महेन्द्र ने बेचने के लिए दी थी और कहा था कि तुम्हे असफ़नगर के पास एक व्यक्ति मिलेगा उसे दे देना।पुलिस ने मांगेराम और सप्लायर महेन्द्र निवासी रिठौरग्रान्ट थाना सिडकुल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया और पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया हैं जहा से उसे जेल भेज दिया और सप्लायर महेन्द्र की तलाश शुरू कर दी हैं।टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार,वसीम अहमद आदि शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies