दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। सीआईयू रुड़की व रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फिल्मी स्टाइल में कार की डिग्गी में नशीले इंजेक्शन की तस्करी करता था। आरोपी के पास से 2915 नशीले इंजेक्शन “ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड” की खेप और नकदी बरामद हुई है।
नशे की आवक और विपणन से पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को लेकर बेहद चिंतित एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद आगमन के शुरुआती दिनों से ही नशा तस्करी पर लगाम लगाने को अपने ऐजेंड़े में रखकर नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए मातहत पुलिस ऑफिसर्स का मार्गदर्शन किया जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में सीआईयू प्रभारी को मिली सूचना पर सीआईयू रूडकी व रुड़की कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा डमडम चौक रूडकी में छापेमारी/ चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुलेमान को कार से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए 2915 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 100 mg/2 ml) कुल मात्रा 5830 ml व इंजेक्शन बेचकर कमाई गई नगदी ₹50,000 के साथ दबोचा।
आरोपी तस्कर व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर उ0प्र0 से नशा तस्करो से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर उन्हे रूडकी /हरिद्वार क्षेत्र में मंहगें दामो पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था।पुलिस टीम अब चिन्हित किए गए सप्लायर्स की तलाश कर पूरी सप्लाई चेन को कानून की जद में लाने का प्रयास कर रही है। आरोपी का नाम सुलेमान पुत्र दिलशाद निवासी-ग्राम बुढ्ढाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया गया है। पुलिस टीम में CIU प्रभारी अंकुर शर्मा,हैड कांस्टेबल अश्वनी यादव,कांस्टेबल महिपाल तोमर, राहुल नेगी,अजय काला शामिल रहे। वहीं कोतवाली रूडकी की टीम में उप निरीक्षक विजय थपलियाल, अषाड सिंह पवार,महिला होमगार्ड अरुणा शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies