दैनिक रुड़की (फिरोज खान):::
मंगलौर। ग्राम लिबरहेड़ी के मुख्य रोड पर जलभराव के चलते कई ग्रामों के लोगों को आने जाने में भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा जिसके चलते स्थानीय लोगों ने हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना को अवगत कराया गया था जिस पर करतार सिंह भडाना ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 70 मीटर की ऊंची कर सड़क बनवाने का काम शुरू करवा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सड़क लेबल से नीचे आ गई थी जिसके चलते पूरी सड़क पर एक फिट तक पानी भर जाता था जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बाबत उनसे शिकायत की थी तो उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से बात कर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण शुरू कर दिया। भाजपा नेता राममूर्ति और मांगेराम ने बताया कि भले ही पूर्व केबेनेट मंत्री मंगलौर विधानसभा के विधायक ना हो पर वह वर्तमान विधायक से अधिक कार्य इस विधानसभा में करवा रहे है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies