दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। इमलीखेड़ा स्थित फोनिक्स विश्वविद्यालय में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के दूसरे दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर का अयोजन किया जा रहा है। 22 अगस्त 2025 से संचालित इस कैंप में हरिद्वार जिले के विभिन्न स्कूल और उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों से आए 563 एनसीसी कैडेट्स तथा 08 सहयोगी एनसीसी अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। रात दिन चलने वाले इस शिविर में सभी एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से शस्त्र चलाना, मैप रीडिंग, दूरी का अनुमान लगाना, फील्ड सिग्नल इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सभी कैडेट्स का कैंप आगमन पर बायोमेट्रिक पंजीकरण किया गया। प्रशिक्षण उपरांत चयनित कैडेट्स 31 अगस्त 2025 से दिल्ली कैंट में होने वाले प्रतिष्ठित थल सेना कैंप के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट ले कर्नल अमन कुमार सिंह द्वारा एनसीसी कैडेट्स के लिए शिविर के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय परिसर उपलब्ध कराने पर संस्था के चेयरमैन चैरब जैन को धन्यवाद प्रेषित किया। कैम्प की सुव्ययवस्थित आयोजन कराने हेतु विश्व विद्यालय केयर टेकर विक्रांत कुमार का भी धन्यवाद किया। डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, एकाउंट ऑफिसर संतोष भट्ट, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन अश्वनी कुमार कैप्टन विशाल कुमार, लेफ्टिनेंट रमा भट्ट , सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल ,मीडिया प्रभारी थर्ड ऑफिसर अनुज पांडे , थर्ड ऑफिसर सुनीता नौटियाल केयरटेकर नीलिमा छेत्री , सूबेदार मेजर अमर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज कुमार पाल, सूबेदार सुरेश चंद्र, सूबेदार सुनील सिंह, सूबेदार राजेश, ईएसम ओनाररी कैप्टन विजेंद्र सिंह, बीएचएम केशवानन्द, हवलदार पूर्ण, हवलदार दीपक, हवलदार भरत सिंह, हवलदार जगत सिंह, हवलदार राजेंद्र सिंह हवलदार सुरजीत सिंह , हवलदार विनोद, हवलदार संदीप, ईएसम सतेंद्र सिंह, ईएसम सुबोध कुमार , ईएसम मंगल सिंह,कार्यालय अधीक्षक प्रशिक्षण रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी, जीसीआई किरन, डीईओ मीनाक्षी, धर्म सिंह, सन्दीप बुड़ाकोटी, सुभाष, राजवीर, सुनील, राकेश, रविंदर आदि द्वारा कैडेट्स की ट्रेनिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies