दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। रामनगर स्थित चन्द्रशेखर पब्लिक स्कूल में शैक्षिक गतिविधियों की श्रृंखला में एक विशेष अतिथि व्याख्यान विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता हिमांशु गुप्ता रहे। जिन्होंने विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि किस प्रकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता आज के समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और दैनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीक के साथ कदम मिलाकर चलने तथा एआई के सकारात्मक उपयोग से भविष्य निर्माण पर बल दिया।विद्यालय प्रशासन ने यह व्याख्यान अनिवार्य रूप से सभी विद्यार्थियों के लिए रखा ताकि वे इस विषय के महत्व को समझ सकें और इससे जुड़ी संभावनाओं को पहचान सकें। व्याख्यान के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और गहरी रुचि दिखाई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक चंद्रा, प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा ने छात्रों को इस प्रकार के ज्ञानवर्धक आयोजनों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies