News

18-04-2025 11:30:49

शहर की यातयात व्यवस्था सुधारने में एसपीओ का सहयोग लेगी-पुलिस कोतवाली प्रभारी ने की बैठक....

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। कांवड़ मेले के साथ अब विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) चार धाम यात्रा में पुलिस का सहयोग करते नजर आएंगे। इसके साथ ही आम दिनों में शहर की यातयात व्यवस्था सुधारने के लिए भी पुलिस उनका सहयोग लेगी। इसको लेकर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने एसपीओ से वार्ता की।

शहर में इन दिनों जाम आदि की समस्या आम हो गई है वहीं आने वाले समय में चारधाम यात्रा के साथ गर्मियों की छुट्टियों में सड़कों पर वाहनों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है। वहीं गंगनहर पुलिस ने इसको लेकर पहले ही तैयारिया शुरू कर दी है। गंग नहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने आज विशेष पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जिसमें शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए उनसे सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों की समस्या को देखते हुए उसके समाधान के लिए मिलकर कार्य करना है विशेष तौर पर स्कूलों की छुट्टियों के समय और शाम को गंगा आरती के समय लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए कार्य करना है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जहां यातायात का अधिक दबाव है वहां एसपीओ का सहयोग लिया जाएगा।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies