दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। भाजपा नेता एवं कारोबारी से मारपीट के आरोप में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पार्षद समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरी घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी आरती गर्ग पत्नी संदीप गर्ग ने पुलिस को दी तहरी में बताया कि 16 अप्रैल की शाम वह और उनके पति गंगा आरती में गए थे उनके पति पेशे से कॉस्मेटिक के होलसेलर हैं। उस दिन शाम को गौरव नाम का एक युवक उनके घर आया और डोरबेल बजाई दरवाजा खोलने पर बेटी से उसने कहा कि उसे कुछ सामान खरीदना है बेटी ने पिता के घर से बाहर जाने की बात कही गौरव ने फोन पर बात करवाने को कहा तो उनकी बेटी ने गौरव की बात फोन से अपने पिता संदीप गर्ग से करवाई संदीप गर्ग ने कुछ देर में घर आने की बात कही। तहरीर के अनुसार जब संदीप गर्ग अपनी पत्नी के साथ घर वापस आए तो घर पहुंचने से पहले विश्वकर्मा चौक पर मौजूद गौरव पुत्र प्रवीण कुमार,यश कश्यप पुत्र प्रवीण कुमार और पार्षद नितिन त्यागी पुत्र अशोक त्यागी ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
तहरीर के अनुसार संदीप गर्ग और उनकी पत्नी ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई है। आरोप है कि आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। संदीप गर्ग भाजपा नेता है और फिलहाल पुरानी तहसील में शक्ति केंद्र संयोजक का पद उनके पास है जिसकी पुष्टि मंडल अध्यक्ष अवनीश शर्मा ने की। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर में नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जांच के बाद अग्रिम कारवाई की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies