
दैनिक रुड़की ((योगराज पाल):::
रुड़की। सैनी आश्रम ज्वालापुर की प्रबंध समिति को निरस्त करने की मांग को लेकर सैनी समाज के लोगों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। आरोप लगाया कि समाज के कुछ अपराधी किस्म के लोग इस संपत्ति को हड़प करने के नियत से फर्जी कमेटी बनाकर कार्य कर रहे हैं।

रुड़की तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सैनी समाज के लोगों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि सैनी सभा 103 वर्ष पुरानी संस्था है और उक्त भूमि पर समाज की सेवार्थ के लिए आश्रम का निर्माण किया गया था। लेकिन कुछ लोग समाज से दगाबाजी कर आश्रम को हड़पने की नीयत से कार्य कर रहे हैं और समाज के कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों को कूटरचित हस्ताक्षर कर बनाए गए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उपनिबंधक कार्यालय पर फर्म्स चिट्स फंड्स और समिति सैनी आश्रम ज्वालापुर नामक संस्था का पंजीकरण करवा लिया है।
उन्होंने मांग की कि उक्त समिति को निरस्त किया जाए। सैनी आश्रम के पूर्व अध्यक्ष नरेश कुमार सैनी ने आरोप लगाया कि उक्त फर्जी कमेटी द्वारा सैनी समाज में झगड़ाबाजी करने का प्रयास किया जा रहा है तथा सैनी आश्रम ज्वालापुर के धन को आपराधिक षड्यंत्र के तहत गबन किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि फर्म्स चिट्स फंड्स एंड सोसाइटीज के निबंधक एवं उप निबंधक को आदेशित कर उक्त कमेटी को निरस्त किया जाए। इस अवसर पर नरेश सैनी, राकेश सैनी बाबूजी, मोनू सैनी प्रधान, अशोक सैनी, वीरेंदर सैनी, शुभम सैनी, रवि सैनी, महावीर सैनी, अरुण सैनी, अनुज सैनी, संदीप सैनी आदि मौजूद रहे।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies