दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। डीजे पर गाना बजाने को लेकर बाराती आपस में भिड़ गए दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे और बेल्ट चली। जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। वही मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। जहां कुछ मौजीज लोगों की मध्यस्ता में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
जानकारी के अनुसार गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब से एक बारात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलडा स्थित एक फार्म हाउस में गई थी। दूल्हा पक्ष की ओर से बार द्वारी के लिए डीजे किया गया था। अभी बरात डीजे के गानों पर थोड़ी दूर ही चली थी कि दूल्हा पक्ष से मामा और चाचा के परिवार के युवा गाना बदलवाने को लेकर आपस में बहस करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी मामला जबरदस्त मारपीट तक पहुंचा और दोनों पक्षों के कुछ युवकों ने बेल्ट निकालकर एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ते देख अन्य लोग भी बीच बचाव में आए। लेकिन बाराती किसी की मानने को तैयार नहीं थे। इस झगड़े में करीब आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस में 6 लोगों को हिरासत में लिया दोनों पक्षों की ओर से सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। वही सुबह तक दोनों पक्षों के परिचितों के भीड़ कोतवाली में लगी रही। सुबह बिरादरी के कुछ मौजीज लोगों के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies