दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर ने बिजली खंभे में टक्कर मार दी।और एक स्कूटी सवार युवक को भी अपने चपेट में लिया। जिससे बिजली लाइन व पोल क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से आक्रोशित लोगो ने ओवरलोड वाहनों को आबादी क्षेत्र में बंद कराए जाने की मांग की हैं।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को मार्ग से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया ओर मार्ग को चालू कराया।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर मुक़र्रबपुर में सोहलपुर रोड पर आबादी के बीचोबीच दिन रात खनन से भरे भारी वाहनों की आवाजाही होती है। जिससे आए दिन घटना-दुर्घटना हो रही है। एक सप्ताह पहले मानुवास गांव में ओवरलोड खनन से भरे डंपर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम लगाकर विरोध भी जताया था। शनिवार को मिट्टी से लदा एक डंपर बिजली के खंभे से टकरा गया ओर लाइन को क्षतिग्रस्त कर विधुत आपूर्ति को ठप कर दिया।इसके साथ एक स्कूटी सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया ओर घायल कर दिया। घटना से नाराज लोगो ने ओवरलोड वाहनों की आबादी क्षेत्र से आवाजाही बंद कराने की मांग की है। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पहुँच गए और क्षतिग्रस्त बिजली लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति चालू करने का आश्वासन दिया हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को हटाकर कब्जे में लिया हैं।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि खनन से भरे डंपर को कब्जे में लेकर मार्ग को चालू करा दिया गया हैं,शिकायत मिलने पर अग्रिम की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies