News

19-04-2025 19:06:45

देहरादून के आदित्य ने जेईई मेंस में सेल्फ स्टडी के बदौलत हासिल की सफलता

दैनिक रुड़की ब्यूरो::


देहरादून। उत्तराखंड के राजधानी देहरादून के आदित्य मीणा ने जेईई मेन्स परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 98 परसेंटाइल हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें उत्तराखंड के टॉपर्स की सूची में शामिल कर दिया है। ऑल इंडिया केटेगरी रैंक 654 है। ख़ास बात यह है की आदित्य ने यह उपलब्धि सेल्फ स्टडी के बदौलत हासिल किया है। इसके लिए कहीं पर भी कोई कोचिंग नहीं की है। इस उपलब्धि के बाद परिजनों में ख़ुशी की लहर है। रिस्तेदार लगातार फोन पर बढ़ाई दे रहे हैं। 

 राजधानी के प्रेमनगर केहरी गांव निवासी आदित्य नारायण मीणा ने बिना कोचिंग के जेईई मेन में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। आदित्य ने न केवल टॉप एनआईटी में दाखिले के लिए अच्छा परसेंटाइल स्कोर किया, बल्कि देशभर के लाखों स्टूडेंट में 654 रैंक हासिल कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

 आदित्य नारायण मीणा वसन्तविहार स्थित एशियन स्कूल में पढ़ता है। होनहार आदित्य ने पहली बार जेईई मेन की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में शानदार प्रदर्शन किया है। आदित्य ने बिना कोचिंग के यह सफलता हासिल की है। आदित्य ने अच्छा परसेंटाइल के साथ अच्छी रैंक प्राप्त कर देश के टॉप एनआईटी में प्रवेश को जगह बनाई है। हालांकि आदित्य का लक्ष्य देश के टॉप एनआईटी वारंगल तेलंगाना और त्रिची तामिलनाडु में कंप्यूटर साइंस से एआई, साइबर ब्रांच से इंजीनियरिंग करना है। आदित्य को होम ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक हेमंत कापड़ी बताते हैं कि आदित्य ने कुछ माह में ही शानदार प्रदर्शन कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने खुशी जताई कि आदित्य का यह प्रदर्शन काबिलेतारीफ है। एशियन स्कूल के कॉर्डिनेटर मुकेश नागलिया, क्लास टीचर आदिति क्षेत्री, मैथ्स टीचर गगन सूरी आदि ने आदित्य की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि आदित्य ने बिना कोचिंग के शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies