News

20-04-2025 15:05:57

उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बीएसएम इंटर कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम-प्रबन्ध समिति पदाधिकारियों ने किया सम्मान....

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में छात्रों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 92.85% एवम इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 81.08% रहा। हाईस्कूल में अधिकतम अंक प्राप्त शुभम 428 अंक 85.6% एवम मो. आहद 402 अंक 80.4% ने प्राप्त किये। इंटरमीडिएट में अधिकतम अंक आदित्य सिंह 453 अंक 90.6% एवम शिवांशु वशिष्ठ 413 अंक 82.6% ने प्राप्त किये। इस अवसर पर बीएसएम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार मनोहर लाल शर्मा ने समस्त छात्रों का मुँह मीठा कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय का अनुकूल शैक्षिक वातावरण विद्यालय के सकारात्मक परीक्षा परिणाम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। बीएसएम इंटर कॉलेज का वातावरण छात्र हितों को ध्यान में रखकर क्रियान्वित किया जाता है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर भी पड़ता है। इस अवसर पर बीएसएम शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ममतेश शर्मा ने सभी छात्रों को साधुवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में विभिन्न वर्गों के छात्र पढ़ते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी इस विद्यालय में अध्यनरत हैं। इस शिक्षण संस्थान ने सदैव हर वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अध्यनरत रहने के लिए मदद की है एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। बीएसएम शिक्षण संस्थान के निदेशक रजनीश शर्मा ने समस्त छात्रों को उत्तीर्ण होने पर बधाई दी और कहा कि आपकी यह मेहनत आपको निश्चित रूप से सफलता की ऊंचाइयों तक लेकर जाएगी। उन्होंने सभी छात्रों को मिष्ठान वितरित किया एवं छात्रों के साथ आए अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक ने कहा कि विद्यालय का हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का बोर्ड परीक्षा परिणाम सकारात्मक रहा। उन्होंने परीक्षा परिणाम के लिए समस्त अध्यापकों को बधाई दी एवं समस्त छात्रों को उत्तीर्ण होने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई का वातावरण निश्चित रूप से परीक्षा परिणाम को प्रभावित करता है। हमारे विद्यालय में छात्र केंद्रित शिक्षा पर अधिक जोर दिया जाता है और इसी वजह से बोर्ड परीक्षाओं में सकारात्मक परीक्षा परिणाम रहता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी डॉ. अभय ढौंडियाल, अमित कपिल, प्रमोद कुमार शर्मा, डी. एन.पाण्डेय, डॉ. उदयन, संगीता गौड़, अखिलेश मोहन, मैनपाल, विनय वर्मा, कमल मिश्रा, विशेष कुमार, जितेश कुमार, नीरज वर्मा, डॉ अनिल शर्मा, विकास गौतम, विशाल शर्मा, मोहित कुमार,  पवन कपिल आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies