दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। रैन बसेरे में मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर गलत काम करने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि जिला गोपालगंज बिहार निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया है कि वह करीबी एक सप्ताह पहले अपनी बच्ची के साथ पिरान कलियर में जियारत करने के लिए आई थी।और एक गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लेकर राह रही थी।रविवार की रात को उसका समय पूरा होने पर वह रैन बसेरे में ठहर गई और अपनी बच्ची के लेकर वहीं सो गई इस बीच एक अधेड़ व्यक्ति उसकी बच्ची के पास आकर साथ छेड़छाड़ कर गलत काम करने का प्रयास करने लगा। बच्ची ने शोर मचा दिया और वह भी उसके पास आ गई।इस बीच आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।सूचना मिलने पर तत्काल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ,महिला एसआई विशाखा असवाल ओर चेतक कर्मियों के साथ घटना स्थल पहुच कर बच्ची को उपचार के लिए रुड़की अस्पताल भिजवाया और आरोपी जगदीश सिंह निवासी जयनगर स्वेबपुर जिला बंगलुरू कर्नाटक को पीपल चौक से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पोक्सो अधिनियम समेत अन्य सम्बंधित में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया है।टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, महिला एसआई विशाखा असवाल, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, प्रकाश मनराल, तेजपाल, राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies