दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी के तहत मंगलौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से 14 बहुरूपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग साधु और बाबा का भेष बनाकर राहगीरों को धोखा दे रहे थे।
प्रदेश भर में ऑपरेशन कालनेमी के तहत ढोंगी बाबाओं और फर्जी साधुओं के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। इसी क्रम में मंगलौर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 14 बहुरूपियों को गिरफ्तार किया। ये लोग साधु और बाबा का भेष बनाकर राहगीरों को रोकते और उनसे पैसे वसूलते थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय थे और भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में फंसाकर ठगी करते थे। ग्रामीणों और राहगीरों की शिकायत पर पुलिस ने रणनीति बनाकर अभियान चलाया और इन सभी को दबोच लिया। वहीं कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमी का मकसद समाज को ठगने वाले ढोंगी बाबाओं और बहुरूपियों पर नकेल कसना है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों और मेलों के दौरान ऐसे फर्जी लोग सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन पुलिस की सख्ती से अब इनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे। उन्होंने बताया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि अगर क्षेत्र में संदिग्ध साधु या बाबा दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies