दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। मंडावर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र में स्थापित जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण प्लांट हटवाने की मांग की है। इसके लिए ग्रामीण प्रदूषण विभाग कार्यालय पहुंचे और क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी से मिले।
ग्राम प्रधान सन्नी सहित अन्य ग्रामीण नीटू सिंह, प्रकाशवीर, मोहित, अशोक सैनी, अरूण कुमार, जलसिंह, धर्मपाल सैनी, राजू, रोबिन, संदीप सैनी, कालूराम, राज सिंह, दीपक आदि ने बताया कि उनके क्षेत्र में वर्ष 2004 में जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण प्लांट खोला गया था। उस दौरान ग्रामीणों को भ्रमित कर यहा प्लांट खोला गया था, लेकिन अब यहां अपशिष्ठ जलाने के धुंए और बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यहां पर मेडिकल अपशिष्ठ को निस्तारण करने के बजाए डीजल डालकर जलाया जा रहा है। उन्होंने बताय कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस प्लांट के 500 मीटर के दायरे में कोई आबादी नहीं होना चाहिए। जबकि इस प्लांट के 50 मीटर के दायरे में ही आबादी बसी हुई है।उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने प्लांट का भ्रमण किया। इसमें पाया कि यहां एक सीमेंट की चिमनी बनाई जा रही है, जबकि इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई। ग्रामीणों ने प्लांट संचालक से बात की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही इस प्लांट को यहां से हटाकर किसी अन्य आबादी रहित जगह पर शिफ्ट करने की मांग की। वहीं क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी राजेंद्र सिंह कठैत ने उचित कारवाई का आश्वासन दिया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies