दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।दोस्तों के साथ दरगाह में जियारत करने आया किशोर गंगनहर में पैर फिसलने से डुबकर लापता हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस किशोर की तलाश में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद बिलारी निवासी 17 वर्षीय कैफ पुत्र शमशेर अली अपने साथियों के साथ बृहस्पतिवार को पिरान कलियर में दरगाह पर जियारत करने के लिए आया था। दोपहर में वह अपने साथियों के साथ धनौरी में बावन्द्ररा घूमने गए था। इस बीच वह नई गंगनहर में नहाने लगा और उसका पैर फिसल गया जिससे वह पानी के तेज बहाव में डुबकर लापता हो गया।किशोर भाई फैजान पुलिस को सूचना देकर डुबकर लापता हुए अपने भाई को तलाश करने की मांग की हैं। सूचना मिलने पर जल पुलिस और गोताखोर किशोर की तलाश में जुट गई हैं।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि डूबकर लापता किशोर की जल पुलिस और गोताखोरों की मदद तलाश की जा रही हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies