दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
हरिद्वार। नशा सामग्री की तस्करी से जुड़े पेशेवरों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। सिडकुल थाना पुलिस ने करीब सात लाख बाजार कीमत के गांजे से साथ सरगना व उसका साथी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया तस्कर इशांत इससे पहले भी मारपीट, बलवे आदि के मुकदमों में आरोपी है।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए थाना सिड़कुल पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से नशा तस्करी गिरोह से जुड़े 02 सदस्यों को दबोचकर उनके कब्जे से करीब सात लाख से अधिक बाजार कीमत का गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की। बताया गया है कि थाना सिड़कुल पुलिस ने नशा तस्करी करते हुए सौरभ नामक युवक को रामनगर तिराहा ब्रह्मपुरी से 10.120 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ईशांत तेलियान तथा एक अन्य युवक का गांजा बेचने के लिए लाया था पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर आईएमसी चौक से सर्विस रोड की तरफ सिडकुल से सियाज कार में सवार वांछित सप्लायर ईशान तेज़ियान को 21.200 किलोग्राम अवैध गांजा नाजायज के साथ पकड़कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक नंदकिशोर ग्वाड़ी, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी और कांस्टेबल अनिल कंडारी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies