दैनिक रुड़की (फिरोज खान):::
मंगलौर। चारधाम यात्रा के चलते नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलौर मे अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान विरोध के बीच अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस बल की मौजूदगी में ठेलियों को मार्ग से हटाया गया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
शुक्रवार को नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने जीटी रोड स्थित सर्विस लाइन से अतिक्रमण हटाने पहुंची तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया। दुकान के बाहर रखें सामान जब्त होने के डर से अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी फैल गई। इसी बीच मार्ग पर रोडवेज व आसपास अतिक्रमण करने वाले लोगों का सामान हटाया गया। मार्ग पर खड़ी ठेलियों को भी हटा दिया गया। नायब तहसीलदार अनिल कंबोज ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है सर्विस लाइन पर अतिक्रमण से लोगों को आवागमन में दिक्कतें आ रही थीं। कई बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारी मानने को तैयार नहीं थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies