दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पहलगाम की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का जड़ से खात्मा करने की मांग की।
रुड़की में चंद्रशेखर चौक पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान संगठन कार्यकर्ताओं ने जिन्होंने मोदी सरकार से मांग की कि पाकिस्तान में आतंकियों के आकाओ और आतंकियों को जड़ से खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। बजरंग दल के जिला सह संयोजक भानु प्रताप सैनी ने मारे गए मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। जिला उपाध्यक्ष दलीप मेंहदीरता ने कहा भारत को इसराइल से सबक लेना चाहिए जिस तरह इजराइल ने फिलिस्तीन ईरान से हमास जैसे आतंकी संगठनों का खात्मा कर दिया ऐसे ही भारत को भी पाकिस्तान और पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादियों का खात्मा कर देना चाहिए। विभाग मंत्री शिव प्रसाद त्यागी ने इस हरकत को दुखद बताया और पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही।
कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री अर्जुन,भानु प्रताप, मोहित वशिष्ठ, प्रवीण राणा, दीपक शुक्ला, देशबंधु गुप्ता, विजय शर्मा,शैली त्यागी, सुनील,अमन अंकुर,मोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies