दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ओरा-25 एवं ओरा बुगी मंच के अन्तिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं ओरा बुगी मंच का भव्य आयोजन किया गया।
इमलीखेड़ा स्थित परिसर में आयोजित समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री मदन कौशिक, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डा० मधु सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष इमलीखेडा, नगर पंचायत मनोज सैनी, संस्थान के संस्थापक साधुराम जैन, चेयरमैन इ० चैरब जैन, महासचिव मेघा जैन, संजय जैन एवं प्रो० वाइस चांसलर डा० मनीष पाण्डे द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। सर्वप्रथम पहलगाम में जघन्य आतंकवादी घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण किया गया। मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने कहा कि ग्राम इमलीखेडा मेरी जन्मभूमि है, ग्राम इमलीखेड़ा में इतनी बड़ी संस्थान का होना सोभाग्य की बात है, जिससे छात्रों को उच्च तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। केन्द्र के रूप में फॉनिक्स संस्थान द्वारा विकास की काफी सम्भावनाएं है। मनोज सैनी जी ने संस्थान के चेयरमैन को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही इमलीखेड़ा को नई पहचान दे रहा है। इ० चैरब जैन ने कहा कि संस्थान नित उच्च शिक्षा के नए शिखर छूने को तत्पर है साथ ही क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का होंसला बढाने एवं उनकी छिपी प्रतिभा के प्रर्दशन में सहयोग कर रहा है। इसलिए वार्षिकोत्सव में बूगी मंच का आयोजन किया गया है। संस्थान में हुई प्रतियोगीयों को मिलाकर लगभग 50 स्कुलों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से अंतिम चरण में सामूहिक नृत्य के विजेता आर्य कन्या एवं डीपीएस रुड़की स्कूल को प्रथम पुरस्कार 51000/- रूपये, ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल को द्वितीय पुरस्कार 31000 रूपये एवं जीआईसी इमलीखेड़ा स्कूल को तृतीय पुरस्कार 21000 रूपये दिये गये एवं एकल नृत्य के विजेता स्काई वर्ल्ड स्कूल को प्रथम पुरस्कार 21000 रूपये, मैथोडिस्ट रूड़की स्कूल को द्वितीय पुरस्कार 11000 रूपये एवं डीपीएस रानीपुर, सैंट. एनस एवं जीवन ज्योति इंटर कॉलेज को तृतीय पुरस्कार 5100 रूपये इनाम दिये गये। संस्थान में बॉलीवुड के प्रख्यात गायक अमन भट्ट और टीम द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुती दी गयी। अमन भठ्ठ द्वारा बांधा गया समा देखते ही बनता था। सभी छोटे से लेकर बडे तक प्रस्तुत गीत संगीत की धुन पर झुमते नजर आये। गायक अमन भष्ठ द्वारा एक के बाद एक धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। समारोह के मंच का संचालन राहुल कठैत, प्रभा परंमार, गौरव एवं इशीका ने किया। इस अवसर पर संस्थान के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार रिशु गुप्ता सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर पुरस्कार डा० दीपिका चौहान सर्वश्रेष्ठ गैर शैक्षणिक कर्मचारी का पुरस्कार अनुज सैनी, दीर्घ सेवा पुरस्कार सोनू कुमार,, सर्वश्रेष्ठ आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब 2025 का पुरस्कार ध्रुविका एवं यूथ निर्माण मुख्य का पुरस्कार आयशा एवं जगदीश पाण्डे, को दिया गया और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बी०एस०सी (कृषि) तृतीय वर्ष से तनू, बी०कॉम द्वितीय वर्ष से दुर्गा, बी०एड़ से शारूख अंसारी, एम०बी०ए० द्वितीय वर्ष से आकाश कुमार डिप्लोमा (इले०) तृतीय वर्ष से मिथून कुमार एवं बी०टेक० (कम्प्यूटर सांइस) चतुर्थ वर्ष से अनन्या को प्रमाण पत्र दिये एवं शैक्षणिक एवं सास्कृतिक गतिविधियों के आधार पर बी०टेक० (कम्प्यूटर सांइस) तृतीय वर्ष से शीतल बीष्ट, मानवी सक्सेना, सत्यम शर्मा, अभिनव धीमान, बी०बी०ए० तृतीय वर्ष से कार्तिक पाल, बी०एस०सी० (आई०टी०) द्वितीय वर्ष से सावेज, बी०कॉम० द्वितीय वर्ष से साक्षी सेगल, रिया, बी०सी०ए० प्रथम वर्ष से प्रणय रंजन को ऑलराउंडर घोषित किया गया। कार्यक्रम के समापन में महासचिव ने सभी प्रतियोगीयों, भाग लेने वाले विद्यालयों, उपस्थित अतिथियों, अध्यापकों, कर्मचारियों, प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं सभी उपस्थितजनो को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रो० वाइस चांसलर डा० मनीष पाण्डे, मुख्य सलाहकार डा० के० के० गौतम, रजिस्ट्रार श्री अमित गौतम, निदेशक डा० भुवनेन्द्र चौधरी, निदेशक बाहय श्री चिराग शर्मा, डीन डॉ सग्रांम बाना एवं समस्त अध्यापकगण उपस्थित थे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies