News

8/28/2025 5:29:38 PM

थाने के लिए प्रस्तावित भूमि पर ही अतिक्रमणकारियों ने पसार लिए पैर-प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने की कारवाई...

दैनिक रुड़की इकराम अली 


पिरान कलियर।दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेला क्षेत्र,सिचाई विभाग और रहमतपुर रोड पर थाने के लिए प्रस्तावित भूमि से अवैध कब्जों को हटवाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।एसडीएम दिवेंद्र सिंह नेगी और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर थाने की भूमि की पैमाइश कर अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान अधिकारियों की सख्ती देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।


पिरान दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स 24 अगस्त से शुरू हो गया है।उर्स/मेले व्यवस्था को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर व्यवस्था बना रहा है।बृहस्पतिवार को एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने पुलिस व राजस्व टीम के साथ रहमतपुर रोड पहुंचकर थाने की प्रस्तावित भूमि की पैमाईश की और उससे अवैध अतिक्रमण हटाया। इसके अलावा सिंचाई विभाग और मेला क्षेत्र से भी अतिक्रमण हटवाया गया। एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि थाने की भूमि की पैमाईश कर अतिक्रमण हटाया गया और उर्स/मेला क्षेत्र सिंचाई विभाग से अतिक्रमण को हटाया गया है। अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यह भूमि थाने की स्थापना के लिए प्रस्तावित है। किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा दोबारा नहीं होने दिया जाएगा और दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वही प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।इस दौरान सीओ रूडकी नरेंद्र पंत, तहसीलदार विकास अवस्थी,मेला कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार,थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, कानूनगों प्रवीण कुमार त्यागी, लेखपाल गुलबसा,एसएसआई बबलू चौहान,इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान,नगर पंचायत ईओ कुलदीप चौहान ओर पुलिस ,राजस्व प्रशासन की टीम मौजूद रही।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies