News

26-04-2025 17:31:48

मोबाइल झपट्टामार और चैन स्नेचिंग गिरोह के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे-लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास-नशे के हैं आदी....


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। पुलिस ने मोबाइल झपट्टामार गैंग के 03 सदस्य दबोचे है। इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की 05 घटनाओं का पर्दाफाश किया है। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, स्कूटी व लूटे गए 05 मोबाइल बरामद किए है । आरोपी नशे के आदी हैं  और लूट चोरी के मामले में पूर्व में भी जेल  जा चुके हैं 


कुछ दिन पूर्व रुड़की क्षेत्रांतर्गत एक के बाद एक मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर कड़ा रुख़ अपनाते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसपर रुड़की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए घटना स्थलों व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पूर्व में चोरी लूट मामले में जेल जा चुके आरोपियों से पूछताछ कर मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों जुनैद पुत्र इसरार, अनस पुत्र सगीर व दानिश पुत्र इरफान को घटना में प्रयुक्त बाइक, स्कूटी व कोतवाली रुड़की पर दर्ज मुकदमे से संबंधित 03 मोबाइल व कोतवाली गंगनहर पर दर्ज मुकदमे से संबंधित 02 मोबाइल व पर्स, चाबियां बरामद की गई।


आरोपी नशे के आदी है नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपी पूर्व में भी लूट व चोरी प्रकरण में जेल जा चुके हैं। आरोपियों के नाम जुनैद पुत्र इसरार निवासी ग्राम मेवड़ कला थाना कलियर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष,अनस पुत्र सगीर निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष और दानिश पुत्र इरफान निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष बताई गई है। पुलिस टीम में आईपीएस कुश मिश्रा प्रभारी,वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद थपलियाल,उप निरीक्षक चंद्र मोहन, एएसआई, बालम सिंह,हैड कांस्टेबल मनमोहन भण्डारी,प्रदीप भंडारी ,दिनेश गुप्ता और कांस्टेबल गुलबहार,अमित और प्रयाग जोशी शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies