दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। हज़रत साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स/मेले की शुरुआत के साथ ही जायरीन की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। हर साल की तरह इस बार भी उर्स को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था और बेहतर तैयारियों के दावे किए थे। लेकिन इन दावों की हकीकत खुलकर सामने आ गई।दरगाह किलकिली साहब की प्रमुख सड़क पर बने गहरे गड्ढे में एक जायरीन की कार अचानक धंसकर फँस गई । जिसके कारण स्थानीय लोग और जायरीन काफी देर तक परेशानी उठानी पड़ी,कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगो ने मिलकर जायरीन की कार को गड्ढे से बाहर निकाला जिसके बाद जायरीनो ने राहत की सांस ली।स्थानीय निवासी अजीम,फरमान ,सीनू, मरगूब इस्तेकार,सलमान आदि का कहना है कि मेला शुरू होने से पहले ही इन गड्ढों की मरम्मत प्रशासन को करनी चाहिए थी। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी जिम्मेदार विभाग लापरवाह नज़र आया। जायरीनो का कहना है कि दूर-दराज़ से दरगाह पर हाज़िरी देने आते हैं और यह की अव्यवस्था उनकी मुश्किलें और बढ़ा रही है।
अचानक से उनकी कार गड्ढे में गिर गई। लोगों का आरोप हैं कि तैयारियों का दावा तो किया जा रहा है।लेकिन अभी व्यवस्था पूरी नही की गई हैं।उन्होंने कहा कि अगर अन्य व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो आने वाले दिनों में जायरीनो को ओर परेशान उठानी पड़ेगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies