दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। एक पुत्र ने अपने पिता को फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देकर पुत्र मौके से फरार हो गया।
रविवार को कोतवाली मंगलौर पर सूचना प्राप्त हुई की आसरा भट्टे पर एक लड़के ने अपने पिता की हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस उक्त भट्टे पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। जानकारी करने पर पता लगा कि उत्तरप्रदेश के शामली क्षेत्र के कुछ मजदूर भट्टे पर ईंट पथाई का काम करते थे जिसमें मोहम्मद सलीम पुत्र नूर निवासी गुजरान बड़वा थाना शामली भी रात्रि में ईट पथाई का काम कर रहा था, बताया गया कि काम को लेकर उसकी अपने 17 वर्षीय बेटे मुशाहिर पुत्र सलीम से कुछ बहस हो गई। जिसमें उसके पुत्र ने अपने पिता सलीम के सिर पर फावड़ा मार दिया। सर में फावड़ा लगने के बाद सलीम की मृत्यु हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मोर्चरी में भेज दिया। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies