News

8/31/2025 10:48:07 AM

पुलिस ने सजाई रात्रि चौपाल-ग्रामीणों को ड्रोन और प्लेन में बताया अंतर-अफवाहों से बचाव की अपील...

दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::


मंगलौर। एसएसपी के निर्देश पर ड्रोन की अफ़वाहों को लेकर नारसन चौकी पुलिस ने खेड़ाजट्ट गांव में पहुंचकर जागरूकता चौपाल लगाई। पुलिस ने देहात क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से रेकी/चोरी की अफवाहों का खंडन किया और रात्रि में ड्रोन उड़ाकर वायुयान तथा ड्रोन के बीच अंतर बताए। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन की अफ़वाह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी देर सांय मंगलौर क्षेत्र के ग्राम खेड़ा जट में स्थानीय जनता के साथ चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज द्वारा रात्रि चौपाल आयोजित की गई, जिसमें वर्तमान में देहात क्षेत्र में फैल रही ड्रोन के माध्यम से रेकी/चोरी की अफवाहों के संबंध में जनता को जागरूक किया गया तथा ड्रोन तथा रात्रि में चलने वाले प्लेन के बीच अंतर समझाए गए। इस दौरान ड्रोन दिखाकर व उड़ाकर डिमॉन्ट्रेशन देकर सभी को सही जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही शरारती तत्वों को भी आगाह किया गया कि ड्रोन उड़ाकर अगर किसी व्यक्ति के द्वारा क्षेत्र में आमजन को भयभीत करने का काम किया तो उसके ख़िलाफ़ हरिद्वार पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।पूर्व में भी पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है।कृपया आमजन को सूचित किया जाता है कि अफवाहों से बचें तथा जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उनकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies