दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। उर्स में टंकी चौक से जीरो जोन तक लगने वाली दुकानों को प्रशासन ने इस बार पूरी तरह हटा दिया हैं। दरगाह प्रशासन और नगर पंचायत के बीच पिछले कई वर्षों से इन दुकानों की वसूली को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच नगर पंचायत के दो सभासदों पर अवैध वसूली के आरोप लगने से माहौल और गर्मा गया है।
टंकी चौक से बाईं ओर नजीर और झण्डा होटल लगता है और दाएं ओर कुछ दुकानें लगाई गई थी जिन्हें प्रशासन ने हटवा दिया लेकिन अब इन दुकानों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इन दुकानों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। और कुछ लोग नगर पंचायत के दो सभासदों पर दुकानें लगवाने के आरोप लगा रहे हैं। कई लोग खुले तौर पर आरोप लगा रहे हैं कि दुकानदारों से जबरन वसूली कर दुकानों को लगाने की अनुमति दी जा रही हैं और दर्जनों लोग अपनी राय रखते हुए नगर पंचायत से पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। दुकानदारों ने प्रशासनिक फैसले पर कड़ी नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि उर्स/ मेला उनके लिए साल भर की आजीविका का साधन होता है।और उर्स में"दुकानें न लगने से उनका बड़ा नुकसान हो रहा है।कुछ स्थानीय लोगों की राय इस मुद्दे पर बंटी हुई है।
कुछ जायरीन का कहना है कि दुकानों से मेला क्षेत्र में भीड़ और अव्यवस्था होती थी, वहीं दूसरे और दुकानदार और जायरीन का मानना है कि दुकानों से खरीददारी और खाने-पीने की सहूलियत मिलती थी।लेकिन उर्स में फिलहाल यह मुद्दा सोशल मीडिया पर गर्माया हुआ है।नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि अवैध वसूली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी और नगर पंचायत की ओर से नियम अनुसार प्रत्येक दुकानदार को रसीद दी जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies