दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स का आठवाँ दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। सोमवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने दरगाह क्षेत्र और मेला मैदान की रौनक को फीका कर दिया। जगह-जगह पानी भरने और कीचड़ बनने से जायरीनों की आवाजाही प्रभावित रही। बारिश का असर सीधे तौर पर दुकानदारों और व्यापारियों की आमदनी पर पड़ रहा हैं।
उर्स में बाहर से आए दुकानदारों कि दुकानें ठीक से लग भी नहीं पाईं और बारिश ने सारा इंतज़ाम बिगाड़ दिया। गीली मिट्टी और कीचड़ की वजह से तिरपाल और सामान जम नहीं पा रहे, कई दुकानदारों का सामान भीगकर खराब हो गया है। उनका कहना है कि कारोबार ठप होने से भारी नुकसान की आशंका बढ़ गई है।आमतौर पर इस समय तक मेला क्षेत्र में जायरीनों की चहल-पहल बढ़ जाती है, लेकिन बारिश के बाद चारों ओर सन्नाटा पसर गया। छोटे दुकानदार ही नहीं, बल्कि बड़े होटल, ढाबा और स्थानीय व्यापारी भी मायूस नजर आए। उनका कहना है कि उर्स के दौरान ही पूरे साल का खर्च निकलता है, लेकिन मौसम की मार ने इस बार उम्मीदों को धक्का पहुँचाया है।
व्यापारियों ने प्रशासन से पानी निकासी और कीचड़ हटाने की व्यवस्था की मांग की है, ताकि हालात सामान्य हो सकें और जायरीनों व दुकानदारों दोनों को राहत मिले। बाहर से आए दुकानदारो ने कहा हम कई किलोमीटर दूर से आए हैं, लेकिन बारिश और कीचड़ ने दुकानें लगाने ही नहीं दीं। अब तो खर्च निकलना भी मुश्किल लग रहा है। एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मेला क्षेत्र में पानी निकासी और सफाई के लिए टीमें लगाकर जल्द ही नालियों की सफाई और कीचड़ हटाने का काम तेज किया जाएगा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies