दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।दैनिक रुड़की पर उर्स/मेले की खबर प्रसारित होने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेटरुड़की दीपक रामचंद्र शेट ने दरगाह क्षेत्र व उर्स/ मेला मैदान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्त दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्थाओं को तुरंत सुधारने के आदेश दिए।इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दरगाह क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव और गंदगी देखकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जायरीन और दुकानदारों की परेशानी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बारिश के बाद बनी कीचड़ व जलभराव की स्थिति को गंभीर बताते हुए उन्होंने अधिकारियों से तत्काल सफाई और जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा।निरीक्षण के दौरान उन्होंने दरगाह प्रबंधन ,नगर पंचायत अधिकारियों और ठेकेदारों को चेतावनी देकर निर्धारित समय के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जायरीन और आम लोगों की सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।और उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दरगाह क्षेत्र में अतिरिक्त पंप लगाकर पानी निकासी सुनिश्चित की जाए। साथ ही मेला मैदान और आसपास की गलियों में निरंतर सफाई अभियान चलाया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष टीम तैनात की जाए, ताकि समय-समय पर सफाई और निगरानी होती रहे।निरीक्षण के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि उर्स/मेले में आने वाले जायरीन को बेहतर और सुविधाजनक माहौल उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। निरीक्षण की कार्रवाई से जायरीन और स्थानीय दुकानदारों में उम्मीद जगी है। जायरीन और स्थानीय लोगो ने कहा कि प्रशासन की सक्रियता से उनकी परेशानियों का समाधान जल्द होगा। वहीं, अस्थायी दुकानदारों ने उम्मीद जताई कि कीचड़ और जलभराव हटने से उनकी दुकानदारी में सुधार होगा और वे आर्थिक नुकसान से बच पाएंगे।इस दौरान दरगाह प्रबंधक रजिया,एओ नगर पंचायत कुलदीप सिंह चौहान,कानूननगो प्रवीण त्यागी,लेखपाल गुलबसा मलिक,दरगाह सुपरवाइजर इंतखाब आलम, असलम कुरैशी, अहसान कुरैशी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies