दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल के सक्रिय एवं समर्पित सदस्य पूर्व अध्यक्ष प्रो. डॉ. रजत अग्रवाल,जो वर्तमान में आईआईटी रुड़की के मेनेजमेंट स्टडीज विभागाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, को रोटरी इंटरनेशनल मण्डल 3080 में जोनल लर्निंग फैसिलिटेटर का पद रोटरी इंटरनेशनल मण्डल 3080 से जोन 25 में रोटरी वर्ष 2026-27 के लिए ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
सेंट्रल के अध्यक्ष आदर्श कपानिया ने बताया कि यह उपलब्धि न केवल डॉ. रजत अग्रवाल की अथक निष्ठा और सेवा भावना का परिणाम है, बल्कि इससे क्लब की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हुई है। क्लब के सभी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल परिवार को पूर्ण विश्वास है कि डॉ. रजत अग्रवाल जी अपने नए पद पर भी सेवा और समर्पण की भावना से कार्य करते रहेंगे तथा समाज को लाभान्वित करेंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies