दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय ने Lavoisier Day 2025 पर एक क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ नरेंद्र शर्मा ने किया। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को विज्ञान की विभिन्न तकनीकों के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ विकास गुप्ता और सहसंयोजक प्रो. डॉ अवधेश कुमार कौशल ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के समापन पर संयोजक मिस लवली त्यागी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनका मार्गदर्शन किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रो. डॉ संदीप कुमार तिवारी, डॉक्टर सोनिया सिंह, वरुण वर्मा, डॉ. रेखा रेखारी, डॉक्टर वाणी शर्मा , शिवाली बिष्ट एवं वर्षा त्यागी उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies