दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। पाडली गुर्जर निवासी मोहम्मद फैसल का चयन उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। उनके चयन पर परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया। मोहम्मद फैसल कहा कि इस ज्वाइनिंग के बाद भी वह सिविल सर्विस की तैयारी जारी रहेंगे।
पाडली गुर्जर नगर पंचायत निवासी पेशे से किसान मोहम्मद ईनाम और शहनाज ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनके सबसे छोटे पुत्र मोहम्मद फैसल ने उत्तराखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में 193 अंक हासिल कर 31वीं रैंक पाई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व फैसल दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और रेलवे में स्टेशन मास्टर की परीक्षा में सफलता पा चुके हैं अब उन्होंने यह सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि अब वह पुलिस में रहकर लोगों की सेवा करेगा।
मोहम्मद फैसल के बड़े भाई मोहम्मद जहांगीर और आलमगीर बिजनेसमैन हैं और उन्होंने अपने भाई की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि अन्य युवा भी उनसे प्रेरणा लेंगे। मोहम्मद फैसल ने कहा कि उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई की और उसके कारण ही इस परीक्षा में सफल हो पाया। उन्होंने इस उपलब्धि में अपने माता पिता और भाइयों का विशेष सहयोग बताया। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं और इस सेवा को ज्वाइन करने के बाद भी उसे जारी रखेंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies