दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट, तहसीलदार विकास अवस्थी, मेला कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार और प्रशासनिक टीम ने दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करने की ओर अवैध अतिक्रमण को हटवाया।
दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले की दस तारीख हो गई हैं, पुलिस और प्रशासन का अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी।बुधवार को भी दरगाह के बाजार, जीरो जोन, टंकी चौक के पास, रैन बसेरा, नजीर और झंडा होटल के आसपास, पैदल मार्ग, प्रवेश द्वार और मुख्य सड़क पर लगाए गए अवैध ठेले और दुकानें हटाई गई। साथ ही लंगर खाने का भी जायजा लिया और साबरी जमा मस्जिद के बेसमेंट में भरे पानी की निकासी के लिए पम्प लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था शुरू की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने बताया कि उर्स/मेले में आने वाले (श्रद्धालुओं) जायरीनो की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि उर्स/मेले में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण अव्यवस्था या रास्तों में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दरगाह प्रबंधक रजिया,कानूननगो प्रवीण त्यागी, ईओ नगर पंचायत कुलदीप सिंह चौहान, लेखपाल गुलबसा मलिक, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सिकन्दर हुसैन, असलम कुरैशी, हारून,अहसान कुरैशी आदि मौजूद रहे
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies