News

9/4/2025 10:38:35 AM

ग्राम प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी से की मुलाक़ात, ब्लॉक कर्मियों के स्थानांतरण व जांच की मांग..

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::



बहदराबाद।विकासखंड बहादराबाद प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी के नेतृत्व ग्राम प्रधानो के एक प्रतिनिधियों मण्डल ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाक़ात कर ब्लॉक की समस्याओं से अवगत कराया।और ब्लाक में तैनात कर्मचारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की हैं।

बहादराबाद ब्लाक के प्रधान संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित से मुलाकात कर ब्लाक में लम्बे समय से तैनात कर्मचारी और ब्लाक में आ रही समस्याओं से अवगत कराया है। प्रधान संगठन ने आरोप लगाया कि ब्लॉक में लम्बे समय से अकाउंटेंट पद पर एक व्यक्ति तैनात हैं और उसकी कार्यशैली संदिग्ध है। आरोप हैं कि वे विभागीय कार्यों में अपेक्षित सहयोग नहीं करते और स्थानीय राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं और क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हैं। संगठन ने जिलाधिकारी से उक्त अकाउंटेंट का स्थानांतरण कराने और विभागीय जांच की मांग की।उन्होंने कहा कि पंचायतों से भेजे गए प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही नहीं हो रही है।और मनरेगा योजना में आ रही दिक़्क़तों, पोर्टल संबंधी खामियों का निस्तारण नही हो पा रहा हैं। जल जीवन मिशन के तहत तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत न होने और अधूरे कार्यों जैसी आदि समस्याओं का समाधान नही हो रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी समस्याओं पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान मंजीत खरोला, मनीष कुमार, सन्नी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबलीश कुमार (मानुबांस), लाखन सिंह, टिंकू कुमार (हददीवाला ग्रांट), जोनी कुमार (टकाभरी), पारुल सिंह, राजू कुमार (दादूबास), ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप (अजीतपुर) सहित अन्य मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies