दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की।गढ़वाल राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन शाखा रुड़की के द्वारा गढ़वाल रेजीमेंट का 138वां स्थापना दिवस एवं मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान वीर नारियों , पदक विजेता सैनिकों नव सेवानिवृत्त सैनिकों का का स्मृति चिन्ह तथा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
बॉयज हॉस्टल बीईजी एण्ड सेंटर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन की संयोजिका देवेश्वरी रावत पूर्व सेंट्रल कमांडेंट ब्रिगेडियर वी एम चौधरी, वीर नारी विंग कमांडर सरिता पवार कर्नल मानसिंह, व अन्य आमंत्रित अधिकारियों द्वारा अमर शहीद गब्बर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। संगठन के अध्यक्ष ऑर्नरी कैप्टन जीवानंद बुडाकोटी ने सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया। कार्यकारी अध्यक्ष ऑर्नरी कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत ने भी सभी मेहमानों का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने बताया कि रेजीमेंट ने स्वतंत्रता से पूर्व तीन विक्टोरिया क्रॉस तथा स्वतंत्रता के पश्चात एक अशोक चक्र 14 कीर्ति चक्र 52 वीर चक्र 45 शौर्य चक्र 238 सेना मेडल, 43 बैटल ओनर 29 सी ओ ए एस वीरता पदक सम्मान प्राप्त किये। समझ में वीर नारियों विद्यावती देवी पत्नी स्वर्गीय हवलदार जयपाल सिंह शौर्य चक्र उमा देवी पत्नी स्वर्गीय राइफलमैन मानसिंह कंडारी 18 गढ़वाल शौर्यचक्र, महेश्वरी देवी पत्नी स्वर्गीय सूबेदार राजे सिंह शौर्य चक्र मीना देवी स्वर्गीय राइफलमैन जगमोहन सिंह शौर्य चक्र, को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वीरता पदक खुशहाल सिंह सूबेदार मोहन सिंह असवाल, भगवान सिंह, त्रिलोक सिंह, जय सिंह, किशन सिंह, किशन सिंह को उनकी वीरता के लिए माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में रंगारंग उत्कृष्ट गीत व नृत्य नायक सूबेदार सदाबहार कलाकार कुंवर सिंह की चौधरी की टीम ने प्रस्तुत किये ।
मुख्य अतिथि ने गढ़वाल राइफल को देश एवं दुनिया की सर्वोत्तम रेजीमेंट में से एक बताया। तथा इस सफल 138वीं वर्षगांठ के समारोह के कार्यक्रम एवं मिलन समारोह की प्रशंसा की, उन्होंने इन कार्यक्रमों को लगातार हर वर्ष इसी तरह मानने का भी संदेश दिया।
कार्यक्रम में अमर शहीद, और हमारे बीच से पिछले 1 वर्ष में जुदा हुए, पूर्व सैनिकों के साथ ही पुलवामा हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन का कार्य प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत सनराइज पब्लिक स्कूल ने किया।
इस अवसर पर संगठन संयुक्त का देवेश्वरी रावत, पूर्व सेंट्रल कमांडेंट ब्रिगेडियर वी एम चौधरी, विंग कमांडर सरिता पवार कर्नल मानसिंह, सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याण सहायिका अधिकारी ई एस एम , ओ आई सी,जीवानंद बुडाकोटी अध्यक्ष, कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत उपाध्यक्ष बी एस पंवार, सूबेदार काम सिंह कैप्टन जगमोहन सिंह रावत, जसपाल सिंह बिष्ट, गुलाब सिंह कंडारी, संतोष सिंह नेगी, महिपाल सिंह, सूबेदार विनोद जखवाल, बीपी हीमदानी, प्रताप सिंह, कैलाश चंद, मेजर जी के कांति, कैप्टन भगवान सिंह रावत, नारायण सिंह, कैप्टन दिगंबर सिंह नेगी, कैप्टन वीरेंद्र सिंह, आदि लोग शामिल थे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies