News

05-05-2025 19:37:52

प्रसिद्ध कवि व शायर अफजल मंगलौरी "उत्तराखंड रत्न" सम्मान से विभूषित,जस्टिस राजेश टंडन,सुभारती के कुलपति डॉक्टर अतुल कृष्णा रहे मौजूद...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की।उत्तराखंड प्रदेश का नाम देश-विदेश में रौशन करने वाले प्रसिद्ध कवि व शायर अफजल मंगलौरी को भारत के बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और ब्यूरोक्रेट्स की 46-वर्ष पुरानी संस्था आल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल्स (एआईसीओआई) द्वारा देहरादून के सुभारती यूनिवर्सिटी सभागार में "उत्तराखंड रत्न" से सम्मानित किया गया।संस्था के सचिव एडवोकेट अभय निधि शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों में साहित्य,समाजसेवा,शिक्षा,आपसी सद्भाव,पर्यावरण रक्षा आदि क्षेत्रों में सेवा करने वाले समाज के हर वर्ग के मनीषियों को सम्मानित किया जाता है,जिस श्रंखला में इस वर्ष साहित्य,समाज सेवा और पत्रकारिता में गत चालीस वर्षों से अपनी सेवाएं देने वाले उत्तराखंड उर्दू अकादमी (भाषा संस्थान) के पूर्व उपाध्यक्ष रुड़की निवासी अफजल मंगलौरी को उनकी सेवाओं के फलस्वरुप "उत्तराखंड रत्न" से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल हाईकोर्ट लोक अदालत के जज जस्टिस राजेश टण्डन,सुभारती यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ०अतुल कृष्णा,हिमालय वैलनेस के निदेशक डॉ०एस फारूक ने मेडल,पगड़ी,शाल तथा सम्मान पत्र प्रदान करते हुए कहा कि अफजल मंगलौरी ने देश-विदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया तथा अनेक सम्मान प्राप्त किये,जो प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है।इस अवसर पर सुभारती यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ०हिमांशु एरन,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम इंजी०साजिद अली,आईपीएस आरएस मीणा,एसपी देहरादून मुकेश ठाकुर,पत्रकार इंद्राणी पांधी,इंजी०शमीम अंसारी आदि अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा अफजल मंगलौरी को बधाई दी,इस दौरान अफजल मंगलौरी की कविताओं का विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies