दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
रुड़की। प्रशासनिक टीम ने सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम के साथ मंगलौर,भगवानपुर और झबरेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने मंगलौर क्षेत्र में चार,भगवानपुर और झबरेड़ा क्षेत्र के एक-एक मदरसे को सील किया है।
आज एक बार फिर से मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई शुरू हुई। सबसे पहले संयुक्त टीम मंगलौर क्षेत्र में पहुंची जहां उन्होंने कारवाई करते हुए मदरसा दारुल उलूम जकारिया ग्राम बिझौली, मदरसा जामिया इस्लामिया अरबिया फैजूल उलूम लिब्बरहेड़ी,मदरसा जामिया फैजुल कुरान लहबोली और मदरसा इस्लामिया अरबिया इशातुल इस्लाम लहबोली को सील किया। इसके बाद टीम झबरेड़ा क्षेत्र में पहुंची जहां नूर बस्ती में संचालित हो रहे मदरसा जामिया जकारिया लीलबनात को सील किया। वहीं भगवानपुर में भी टीम ने एक मदरसा सील किया है। एक बार फिर शुरू हुई कार्रवाई से क्षेत्र के मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा रहा। टीम में कानूनगो सुशील कुमार,बॉबी कुमार आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies