दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। गांव बेल्डा, रुड़की (जिला हरिद्वार, उत्तराखंड) के आयुष चौधरी रोड़ पुत्र श्री ललित रोड़ ने खेल जगत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कैनॉनिंग खेल में अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष के दम पर उन्होंने CISF में हवलदार पद पर चयन पाया है।
आयुष की इस उपलब्धि के पीछे उनके कोचों और उनके माता-पिता का भी अहम योगदान है। रुड़की वॉटर स्पोर्ट्स क्लब के कोच आशीष श्रीवास्तव और फिलीप मैथ्यूज ने बताया कि आयुष ने धूप-बरसात की परवाह किए बिना दिन-रात कठिन अभ्यास किया। उनकी मेहनत आज रंग लाई है। इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और कोचों ने आयुष को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies