दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।हज यात्रा 2025 पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण हज हॉउस पिरान कलियर में हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद, विधायक हाजी फुरकान अहमद ,पूर्व हज समिति अध्यक्ष राव शेर मोहम्मद और हज अधिशासी अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान ने किया। इस दौरान हज यात्रियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। हज यात्रा पर जाने से पहले हज यात्रियों को टीकाकरण कराना अनिवार्य होता हैं।
मंगलवार को हज यात्रा पर जाने से पहले हरिद्वार और पौड़ी के चयनित हाजियों को पिरान कलियर हज हाउस में टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। उधमसिंह नगर ,रामनगर नैनीताल ,हल्द्वानी,अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत में टीकाकरण ओर प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। हरिद्वार के 304 और पौड़ी गढ़वाल के 18 हाजियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान हज यात्रियों को हज अरकान की किताबे और हज की जानकारी दी गई।सभी ने हज यात्रियों को मुबारकबाद और उनकी यात्रा सफल होने की दुआए की है। हज अधिशासी अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि आज पिरान कलियर हज हाउस में हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के चयनित हाजियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया हैं। उधमसिंह नगर ,रामनगर नैनीताल ,हल्द्वानी,अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत समेत अन्य स्थानों पर कार्यक्रम हो चुका हैं 7 मई को देहरादून में टीकाकरण ओर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान हज समिति सदस्य अकरम साबरी,हज अधिकारी मोहम्मद अहसान,अब्दुल कादिर,शाहिद, इज़हार, गुलशन, अरशद, स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा प्रभारी दिली रमन,एसीएमओ अनिल वर्मा ,डॉक्टर अरशद, डॉक्टर राव अकरम, डॉक्टर सरफराज अहमद, डॉक्टर प्रियंका, डॉक्टर अचितन गर्ग, नर्सिंग ऑफिसर बसंती गोस्त, एएनएम अलका सैनी, अंजली थलवाल, शादाब परवीन, सुचिता सैनी, जोनी,राजीव चौधरी,विजय सक्सेना, लक्षमन भण्डारी,मनीष, फर्मासिस्ट सजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies