News

07-05-2025 19:50:52

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने किया मंगलौर स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण-दिए यह निर्देश....

दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::



हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा चिकित्सा प्रबंधन समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मंगलौर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दैारान मंगलौर के चिकित्सा अधीक्षक गंभीर सिंह पालियान को स्वास्थ्य सेवाओं का संज्ञान लेते हुए चिकित्सालय की उच्चीकरण हेतु मरम्मत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक से चिकित्सालय की उचित मरम्मत एवं कर्मचारियों की कमी को देखते हुए बीडीओं के माध्यम से स्टीमेट तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए तथा वहॅा आए स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को संज्ञान में लिया, उन्होंने शौचालय की साफ सफाई एवं पीने के पानी की सप्लाई पर विशेष ध्यान दिया।

उन्होंने वहॉ जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर चिकित्सालय की मूल भूत सुविधाओं की जानकारी ली। उनके द्वारा जन प्रतिनिधियों वर्तमान चैयरमेन नगर पालिका परिषद मंगलौर मोहयुद्दीन अंसारी, पूर्व चैयरमेन नगर पालिका परिषद मंगलौर चौधरी इसलाम एवं अन्य सभासदांे से परिचर्चा की गई, तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी, हरिद्वार डॉ तिवारी, डॉ अशोककुमार, खंण्ड विकास अधिकारी नारसन, अधीशासी अधिकारी नगरपालिका मंगलौर, खंण्डशिक्षा अधिकारी मंगलौर, सीडीपीओ मंगलौर, समाजसेवी, चिकित्सालय के चिकित्सक सहित कार्मिक उपस्थित रहें।

              

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies