दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। रोड़वेज बस स्टैंड के पास उस समय हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया जब एक महिला ने अपनी बेटी के प्रेमी की जमकर धुनाई कर डाली। वहीं बेटी प्रेमी के साथ जाने की जिद्द पर अड़ी थी और महिला उसे अपने साथ ले जाने की बात कह रही थी। वहीं फिलहाल दोनों पक्षों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मामले में पूछताछ कर रही है।
मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में कचहरी का है वहां एक चैंबर में बैठे युवक और युवती से एक महिला ने मारपीट शुरू कर दी। मामला कचहरी के अंदर से मेन रोड तक आ गया और मारपीट जारी रही। महिला युवक को पीटती रही और युवती उसे बचाने का प्रयास करती रही जानकारी की गई तो पता लगा कि युवती महिला की बेटी है और युवक उसका प्रेमी। महिला ने बताया कि वह सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोत मोहल्ला निवासी है। उसने अपनी इस बेटी की शादी करीब चार साल पहले उत्तरप्रदेश के देवबंद में की थी उसका दामाद विदेश में नौकरी करता है। महिला के अनुसार उसकी बेटी फिलहाल उसके घर रह रही है जिससे मिलने बीती रात कलियर निवासी युवक आया और जब उन्होंने उसे रोका तो उक्त युवक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं उसकी बेटी को भी आज सुबह घर से ले आया। मामले की शिकायत लेकर पहले महिला कोतवाली गई थी जहां से अब तहरीर लिखवाने कचहरी आए वहीं युवक और युवती भी कचहरी आ गए।
वहीं युवती और युवक के अनुसार उन दोनों ने भी करीब सात माह पहले कोर्ट मैरिज कर ली है। वहीं युवती युवक के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ी थी। इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। वहीं तहसील पर चेकिंग कर रहे सीपीयू के जवान दोनों पक्षों को सीओ कार्यालय ले आए जहां से सीओ ने उन्हें कोतवाली भिजवाया। वहीं इस संबंध में सीओ नरेंद्र पंत का कहना है कि उनका पारिवारिक मामला है अभी दोनों पक्षों को कोतवाली भिजवाया है अगर मामले में तहरीर आती है तो नियमानुसार कारवाई की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies