News

08-05-2025 15:32:36

इनर व्हील क्लब और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी ने संयुक्त रूप से लगाया रक्तदान शिविर....


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। इनर व्हील क्लब और शहीद भगतसिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संयुक्त रूप से सिविल अस्पताल में रक्त दान शिविर लगाया गया। जिसमें 34 लोगों ने रक्त दान किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल उपस्थित रहे। इनरव्हील d308 की चेयरमैन सुजाता आहूजा ने क्लब के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रमा भार्गव ने बताया कि थैलीसीमिया से जूझ रहे बच्चों के लिए सरकार द्वारा निशुल्क ब्लड मिलता है और ऐसा करने से हम कई बच्चों को जीवन दे सकते हैं। उन्होंने कहा यह एक महादान है जिसे हमारा क्लब हर वर्ष करता है। भगत सिंह ब्रिगेड से गौरव ने कहा कि हमारी संस्था के द्वारा थैलेसीमिया की समस्या से जूझ रहे बच्चों के लिये साल में 2 बार यह शिविर लगाया जाता है। ताकि इन बच्चों के लिए ओर मानवता के नाते हम सरकार की मदद कर सकें। सतनाम ने कहा कि हमारी संस्था हर साल रक्तदान शिविर लगाती है और सभी को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि कभी भी किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ सकती है। शिल्पी सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए और साथ ही हमारे शरीर में नया खून भी बन जाता है। इस से किसी को जीवन तो मिलेगा ही साथ ही हमें पता भी चल जाता है कि शरीर में कोई समस्या तो नहीं है। शिविर में संगीता, रजनी, चंचल, सोनिया, सुमन, पूजा, आयुषी, वर्षा, सतनाम सिंह, अमनदीप सिंह, राजीव चौधरी, सिमरजीत सिंह, अजीत सिंह, अनुज शर्मा, अनुप बंसल, संदीप शर्मा, दिनेश पुंडीर, आदि उपस्थिति रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies