दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की के कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति मथुरा द्वारा संचालित होने वाले पाठ्यक्रमो में सर्टिफेकट एवं डिप्लोमा कोर्स से का पाठ्यक्रम सौंपा।
इस पाठ्यक्रम को ऐकडेमिक समिति के उपाध्य्क्ष एवम पूर्व कुलपति प्रो० के एम एल पाठक और मदरहुड विश्वविद्यालय ,रुड़की के कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा ने सयुंक्त रूप से तैयार किया है और पाठ्यक्रम को बनाने में इन बातों का विशेष ध्यान रखा गया की व्यवहारिक ज्ञान विद्यार्थियों को प्राप्त हो और कौशल विकसित करने के लिए यथार्थवादी माहौल प्राप्त होगा। विद्यार्थियों में तकनीकी, उत्पाद सेवा, रणनीति, संरचनात्मक, शिक्षा संस्कृति एवं नवाचार को धरातल पर उतारने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया जाएगा। उनका कहना है कि नवाचार से देश का कैसे आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान हो, इस विषय पर भी विद्यालय कार्य करेगा ।
प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा ने बताया की दीनदयाल कामधेनु गोशाला मथुरा एक महत्वपूर्ण संस्थान है जो गौ विज्ञान, अनुसंधान और प्रशिक्षण पर केंद्रित है। यह आरके विख्यात गौ विज्ञान केंद्र है, जिसे करोड़ो रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इस केंद्र में विभिन्न टेस्टिंग लैब और प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिनमें युवाओं को उद्यमी बनाने पर भी जोर दिया जाएगा। गौवंश नस्ल सुधार और पंचगव्य की गुणवत्ता सुधार पर विश्वस्तरीय अनुसंधान पर भी कार्य किया जायेगा, साथ ही यहाँ आयुर्वेद से पशु चिकित्सा का अध्ययन और चिकित्सा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह विश्वपटल पर गाय से मनुष्यों के संवर्धन का उच्चतम मानक स्थापित करेगा और यहां विभिन्न विश्वस्तरीय प्रयोगशालाओं जैसे ‘ट्रॉसलेशनल रिसर्च सेन्टर’, मौलिक्यूलर बायोलॉजिकल टेस्टिंग लैब’और ‘एनिमल लैब’का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा अनूठा केन्द्र होगा, जहां गौवंश नस्ल सुधार, पंचगव्य की गुणवत्ता सुधार पर विश्वस्तरीय अनुसंधान कार्य किए जाएंगे। इस केंद्र पर आयुर्वेद आधारित पशु चिकित्सा पर होने वाले अनुसंधान का पाठ्यक्रम तैयार किया है। प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा, दिन दयाल कामधेनु समिति की एकेडमिक समिति के महामंत्री भी है।
माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से इस आत्मिक भेंट में ऐकडेमिक समिति के उपाध्य्क्ष प्रो० के एम एल पाठक एवम प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सराहना की।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies